तुमरिया नहर के किनारे मिला बाघ का शव, मचा हड़कंप

0
395

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : तराई पश्चिमी वन विभाग में बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

बता दें कि वन विभाग की टीम को तराई पश्चिमी वन विभाग के दक्षिणी जसपुर रेंज में मालधन बीट स्थित तुमरिया नहर के निकट बाघ का शव दिखा जिसके चलते विभाग में हड़कंप मच गया। वनकर्मियों द्वारा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई।

मामले की जानकारी देते हुए डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि मालधन स्थित तुमरिया नहर के किनारे एक मादा बाघ का शव मिला है, जिसके सभी अंग सुरक्षित हैं तथा घटनास्थल पर मौत के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here