काशीपुर : पूर्व विधायक के बेटे और बॉडीगार्ड पर जानलेवा हमला

0
1656

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मामूली कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे और उसके बॉडीगार्ड पर गोली चला दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गये। पुलिस ने पीड़ित के पिता भाजपा के पूर्व विधायक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि आगरा से पूर्व विधायक कुबेर सिंह का परिवार दढ़ियाल रोड स्थित प्रकार हारमनी कालोनी में रहता है। 19 जनवरी की रात्रि के लगभग 11.30 बजे पूर्व विधायक का पुत्र प्रत्येन्द्र पाल सिंह खाना खाने के बाद अपने बॉडीगार्ड श्याम कुमार के साथ कालोनी में टहल रहा था। इसी बीच एक काले रंग की थार गाड़ी आई और उसने प्रत्येन्द्र पाल सिंह को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी कुछ दूरी पर स्थित फ्लैट नं. 43 के सामने रुकी तो प्रत्येन्द्र पाल ने कार के चालक से गाड़ी देखकर चलाने को कहा। जिस पर कार चालक और उसमें बैठे दूसरे व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरु कर दी। इस बीच कार चालक ने हथियार निकाल कर उन पर फायर कर दिया। गोली उनके बगल से निकल गयी। जिसके बाद दोनों व्यक्तियों ने उनके साथ हाथापाई शुरु कर दी और हाथ में लिये हथियार की बट से दोनों के सिर पर ताबड़तोड़ हमले कर बुरी तरह घायल कर दिया।

वहीं, सूचना मिलने पर एटा से काशीपुर पहुंचे पूर्व विधायक कुबेर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दढ़ियाल, उ.प्र. निवासी अंकुश चौधरी तथा प्रकाश हारमनी निवासी कृष्णा ने उनके पुत्र व उसके बॉडीगार्ड को हथियारों के बल पर दोनों घायलों को जबरन थार में बैठा लिया और बंद पड़ी शुगर मिल के एक अनजान आवास के पास ले गये। रास्ते में कार चला रहे अंकुश चौधरी अपने फोन से लगातार अपने साथियों को फोन करके बुला रहा था और बोल रहा था कि इन दोनों को आज जान से मारना है। इसी बीच उनके पुत्र प्रत्येन्द्र ने चुपचाप अपने मोबाईल से अपने छोटे भाई विजय को फोन कर दिया और मोबाईल पर लाईव लोकेशन भेज दी। लोकेशन की जानकारी मिलते ही विजय तत्काल वहां पर पहुँच गया और किसी तरह से उन दोनों को सकुशल गाड़ी में बैठाकर वापस ले आया।

पूर्व विधायक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त दोनों लोगों के विरुद्ध धारा 307,323,365,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here