विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को आज बारएसोसिएशन काशीपुर का समर्थन मिल गया। काशीपुर बार एसोसिएशन ने आज भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली का शानदार स्वागत किया और उन्हें चुनाव में समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।
अधिवक्ताओं द्वारा अपने प्रति दिखाए गए जोश और सहयोग व समर्थन को देखकर बाली भी भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने मुझे जो सम्मान दिया है मैं उसके लिए आभारी हूं और विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों ने यदि मुझे सेवा का मौका दिया तो मैं स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुंदर काशीपुर बनाने में कोई कमी नहीं छोडूंगा। कार्यक्रम में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
अधिवक्ताओं द्वारा बाली को समर्थन की खबर मिलने से विपक्षी खेमे में खलबली मच गई है। क्योंकि एक अधिवक्ता होने के नाते कांग्रेस प्रत्याशी यह मान रहे थे कि बार एसोसिएशन का समर्थन केवल उन्हें ही मिलेगा। अभी 4 जनवरी को उन्होंने बार एसोसिशन की बैठक के बाद एलान किया था कि बार एसोसिएशन ने उन्हें अपना खुला समर्थन दे दिया है।