डिग्री कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए अभाविप ने दिया प्राचार्य को ज्ञापन

0
167

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : छात्र हित में स्नातक प्रथम वर्ष में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाये जाने तथा 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाये जाने के उपरांत ही विद्यार्थियों के प्रवेश से वंचित रहने की दशा में सांध्य कालीन कक्षाएं संचालित किये जाने के साथ ही स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में शिक्षकों की वृद्धि किये जाने की मांग करते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की काशीपुर इकाई द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को सौपा गया। एबीवीपी ने चेतावनी दी कि मांगें न माने जाने पर आंदोलन किया जायेगा।

ज्ञापन देने वालों में करन भरद्वाज, सजल मेहरोत्रा, नवनीत चौहान, अंशु पाल, सचिन रावत, शिवा सागर, ख़ुशी चौहान, निकिता, गुलजार आदि तमाम कार्यकर्ता थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here