आरोपी द्वारा जेल से बाहर आने का जश्न मनाने पर हिन्दू समाज में उबाल, की कार्रवाई की मांग

0
1811

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : युवती पर जानलेवा हमले के आरोपियों के जमानत पर जेल से बाहर आने पर उसके समर्थकों द्वारा जश्न मनाये जाने पर हिन्दू समाज में उबाल आ गया। नगर के विभिन्न संगठनों ने एसपी काशीपुर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने व पीड़ित युवती के परिवार को सुरक्षा दिये जाने की मांग की है।

विभिन्न संगठनों (मां मंसा देवी शिव मंदिर समिति, विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा, यादव महासभा, हिन्दू राष्ट्र शक्ति, श्री सनातन धर्म सभा, श्री कायस्थ सभा) ने एसपी काशीपुर को ज्ञापन देकर बताया कि मौहल्ला खालसा निवासी खूब सिंह पुत्र रामपाल सिंह की पुत्री पर लगभग 2 माह पूर्व गुरुद्वारे के पास जानलेवा हमला करने के 2 आरोपी 25.5.2024 को जमानत पर छूटकर अपने घर आये तो उनके व उनके दोस्तों व समर्थकों द्वारा उनका ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। बाइक रैली निकाली गई और सोशल मीडिया पर रील बना-बना कर बधाई दी गईं।

उन्होंनेकहा कि इस सबके कारण आरोपी युवक ने पीड़ित युवती व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने पीड़ित युवती के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कुछ युवकों को हिरासत में लिया और 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर कोतवाली से ही जमानत दे दी।

उन्होंने कहा कि काशीपुर के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी अपराधी के जमानत पर छूटने का इस तरह जश्न मनाया गया हो, जोकि काशीपुर नगर में अपराधियों के बढ़ते हौंसलों को दर्शाता है। वहीं आरोपी के पहले जमानत से छूटने और कोतवाली से दोबारा छूटने पर पीड़ित युवती व उसके परिजनों पर जान का खतरा मंडराने लगा है।

उक्त सभी संगठनों ने आरोपी युवकों व उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए युवती व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में विकास शर्मा ‘खुट्टू’, गगन कांबोज, बिल्लू तोमर जिला गौ रक्षक, राजेश तोमर, सचिन गोस्वामी, संजीव शर्मा प्रखंड मंत्री, संजीव प्रजापति, मदन सैनी प्रखंड बाल उपासना प्रमुख, सक्षम मल्होत्रा प्रखंड संयोजक, विशाल, पिंटू सैनी, विशाल प्रजापति, राज प्रजापति, सौरभ, अरुण प्रजापति, मनीष प्रजापति, सपन राजपूत जिला सह संयोजक बजरंग दल, अस्तित्व रस्तौगी, निमिष राजपूत, ऋषभ जैन, दक्ष भारद्वाज, अर्पित अरोरा आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here