नानकमत्ता (महानाद) : डीआईजी कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल नीलेश आनंद भरणे व एसएसपी उधम सिंह नगर के आदेश तथा एसपी सिटी ममता वोहरा व सीओ खटीमा के निर्देशन में थाना नानकमत्ता पुलिस व एसओजी रुद्रपुर द्वारा ग्राम ध्यानपुर हत्याकांड का खुलासा करते हुये 6 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामले का खुलासा करते हुए आज एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 09 नवम्बर 2021 को लविन्दर कौर ने फोन से सूचना दी कि ग्राम ध्यानपुर स्थित मकान में उनके अंकल को गोली मार दी गई है। सूचना मिलने पर थाना नानकमत्ता पुलिस मौके पर पहुंची और अचेत जगीर सिंह पुत्र स्व. गुरदत्त सिह निवासी बनगवा, थाना खटीमा को 108 एम्बुलेन्स में उपचार हेतु सरकारी अस्पताल नानकमत्ता भेजा गया, जहां पर डॉक्टर ने जगीर सिंह मृत घोषित कर दिया गया।
(मामले का खुलासा करते एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर, पुलिस व एसओजी टीम)
घटना के बाद मौके पर लविन्दर कौर व रजविन्दर कौर ने मौखिक रूप से बताया था कि ग्राम प्रधान, ग्राम ध्यानपुर समर सिंह पुत्र जरनैल सिंह, बलविन्दर सिंह पुत्र जरनैल सिह, लखविन्दर सिंह उर्फ लख्खी पुत्र प्रीतम सिंह, द्वारिका प्रसाद पुत्र बाघो राम, सुन्दर सिंह पुत्र बशीर सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र बशीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र बशीर सिंह ने घर पर आकर बाहर आंगन में सो रहे जगीर सिंह उपरोक्त को गोली मारी है। वह लोग पुरानी जमीनी विवाद के चलते हमसे रंजिश रखते हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुये सीओ खटीमा, थानाध्यक्ष नानकमत्ता, एसआई जावेद मलिक द्वारा मय फोर्स के त्वरित कार्यवाही कर जांच करते हुये उपरोक्त लोगों के मकान पर घटना के तुरन्त बाद पहुंचे सभी लोग अपने मकान में अपने परिजनों के साथ सोते हुये पाये गये मामले संदिग्ध परिस्थितियांे को देखते हुये उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार सीओ खटीमा के निर्देशन में थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा टीम का गठन कर सुरागरसी पतारसी प्रारम्भ कर मुखबिर मामूर किये गये। दि. 10/11/2021 को रजिवन्दर कौर की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान ध्यानपुर समर सिंह व अन्य उपरोक्त लोगों के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में एफआईआर सं. 305/21 धारा 302 भा.द.वि पंजीकृत किया गया। उपरोक्त प्रकरण पुराना जमीनी विवाद होने के कारण दोनों पक्षों के बीच पूर्व से एफआईआर सं. 266/21 धारा 147/323/354/504 भा.द.वि बनाम समर सिंह आदि, एफआईआर सं. 285/21 धारा 147/352/427/504 भा.द.वि बनाम समर सिंह आदि व एफआईआर सं. 287/21 धारा 504/506 भादवि व लविन्दर कौर आदि पंजीकृत हैं।
ऽपूरी घटना संदिग्ध प्रतीत होने के कारण थाना नानकमत्ता पुलिस व एसओजी रुद्रपुर द्वारा ठोस सुरागरसी/पतारसी करते हुये सर्विलांस की मदद से संदिग्ध आधार पर जसवन्त सिंह पुत्र प्रीतम सिह निवासी ग्राम जीतगौड़ी थाना नानकमत्ता को पूछताछ हेतु थाना लाया गया जिससे पूछताछ करने पर घटना में लविन्दर कौर, रजविन्दर कौर, गुरदीप कौर, सूरज सिंह, कुलवन्त सिंह ने मिलकर प्लान बनाया था की जगीर सिंह को गोली मार कर प्रधान समर सिंह आदि लोगों पर केस बना देंगे और इन सब लोगो ने मुझ से 50,000/- हजार रुपये सुपारी तय कर 15,000/- रु0 एडवान्स देकर एक पोनिया बन्दूक 12 बोर मय कारतूस दी थी व दि. 09/11/21 को लविन्दर कौर व रजविन्दर कौर ने जगीर सिंह व जसवन्त सिंह को पहले शराब पिलायी इसके बाद जसवन्त सिंह से जगीर सिंह के पैर में गोली मारवा दी।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 34/120 बी / 201 भा.द.वि 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी करते हुये अभियुक्त जसवन्त सिंह उपरोक्त की निशानदेही पर लविन्दर कौर के मकान के भूसे से एक अदद पोनिया बन्दूक मय दो खोखा कारतूस 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व 15000/- हजार रुपये बरामद कर अभियुक्तगण लविन्दर कौर, रजविन्दर कौर, गुरदीप कौर, सूरज सिह, कुलवन्त सिंह बनगवा थाना खटीमा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण –
1- लविन्दर कौर उर्फ गोगी (33 वर्ष) पत्नी बलविन्दर सिंह पुत्री स्व. जोगेन्दर सिंह निवासी ग्राम ध्यानपुर थाना नानकमत्ता (आपराधिक षडयन्त्र लीडर)
2. गुरदीप कौर (65 वर्ष) पत्नी स्व. जोगेन्दर सिंह निवासी ग्राम ध्यानपुर थाना नानकमत्ता।
3. सूरज सिंह (19 वर्ष) पुत्र स्व. जोगेन्दर सिंह निवासी ग्राम ध्यानपुर थाना नानकमत्ता।
4. रजविन्दर कौर पत्नी कुलवन्त सिंह निवासी ग्राम बनगवा थाना खटीमा।
5. कुलवन्त सिह (39 वर्ष) पुत्र स्व. जगीर सिंह निवासी ग्राम बनगवा थाना खटीमा।
6. जसवन्त सिंह (40 वर्ष) पुत्र प्रीतम सिह निवासी ग्राम जीतगौड़ी (ज्ञानपुर गौड़ी) थाना नानकमत्ता।
पुलिस टीम में सीओ खटीमा मनोज कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष नानकमत्ता केसी आर्या, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई जावेद मलिक, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, ललित बिष्ट, मंजू पवार, कां. बोविन्दर कुमार, दिनेश कार्की, नरेन्द्र रौतेला, लोकेश तिवारी, जगदीश प्रसाद, बीना कोहली, ज्योति शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र आर्या, गणेश पाण्डे, राजेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार तथा देवेन्द्र प्रसाद शामिल थे।