दीपक बाली ने नगर निगम से की हाउस टैक्स पर पेनल्टी न वसूलने की मांग

0
319

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने नगर निगम से मांग की है कि वह इस बार नगर की जनता से हाउस टैक्स या अन्य देनदारियों के संबंध में कोई भी पेनल्टी न वसूले।

आप नेता दीपक बाली ने नगर आयुक्त को दिए पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के चलते लगातार दो-दो लॉकडाऊन झेल चुकी काशीपुर की जनता एवं व्यापारियों का बहुत बुरा हाल है। व्यापारी एवं जनता आर्थिक रूप से बुरी तरह टूट चुके हैं और लाचारी भरा जीवन जी रहे हैं। कारोबार ठप रहने से जनता के पास पैसा है ही नहीं इसलिए जनता खरीदारी करें भी तो कहां से? इस हालात में व्यापारियों का भी कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है जो अभी तक भी ठीक तरह से नहीं चल पा रहा है। ऐसे में काशीपुर नगर निगम को चाहिए कि वह अपने क्षेत्र की जनता एवं व्यापारियों के आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील व रचनात्मक रवैया अपनाएं और जो व्यापारी व आम जनता इस बार समय पर नगर निगम का हाऊस टैक्स या अन्य देनदारियां चूकता नहीं कर पाए उनसे इस बार 31 अक्टूबर के बाद ली जाने वाली 20ø की पेनल्टी न वसूले और जिन से पेनल्टी वसूली जा चुकी है उनकी धनराशि वापिस की जाए।

Advertisement

बाली ने विश्वास जताया है कि नगर निगम काशीपुर की जनता एवं व्यापारियों के आर्थिक दर्द को समझते हुए यदि इस बार पेनल्टी नहीं वसूलती तो इसके लिए वह शहर की जनता की ओर से नगर आयुक्त और नगर निगम बोर्ड के व्यक्तिगत रूप से आभारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here