डीएम ने किया मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

0
202

रुद्रपुर (महानाद) : बुधवार को डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने जनता इण्टर कॉलेज पहुंचकर मतदान केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर विद्युत, पेयजल, रैम्प, शौचालय आदि न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं जायजा लिया।

उन्होंने पेयजल, शौचालय विद्युत व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा चार मतदेय स्थलों में से एक मतदेय स्थल पर रैम्प का ढलान ज्यादा होने पर उसका ढलान कम करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित क्षेत्रों की बीएलओ तथा सुपरवाईजर से विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी लेते हुए बूथ स्तर पर व्हाट्सअप ग्रुप संक्रिय रूप से संचालित करने के निर्देश दिये।

इस दौरान सीडीओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप मनीष कुमार, एसडीएम मनीष बिष्ट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, तहसीलदार दिनेश कुटौला, सुपरवाईजर दिनेश चन्द्र, बीएलओ इशरत जहां, आयशा अब्बासी, रंजीता अरोरा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here