दुखद : पीरुमदारा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवती की दर्दनाक मौत

0
202

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : दीपों के त्यौहार में आज एक घर का चिराग बुझ गया। नेशनल हाईवे 309 पर बेनी बिहार, पीरुमदारा निवासी मनीषा नेगी (20 वर्ष) पुत्री मनवर नेगी साईं मंदिर के पास को सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मनीषा बद्री विहार से अपने घर की ओर पैदल आ रही थी। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे गंभीर घायल अवस्था में काशीपुर चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मनीषा की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, त्यौदार के दिनों में जवान युवती की मौत से पीरुमदारा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here