सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर में दशहरे का त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर नजर रही।
बता दें कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। रावण का अंत होना इस बात का उदाहरण है कि इंसान कितना ही बड़ा ज्ञानी क्यों ना हो घमंड उसे समाप्त कर देता है। रामनगर की रामलीला कमेटी पायते वाली के तत्वावधान में एमपी इंटर कॉलेज के मैदान में रावण दहन के दौरान हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान आयोजित मेले जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की वहीं, भगवान की पूजा कर उन्हें पुष्प अर्जित किये। इस दौरान राम और रावण सेना के बीच युद्ध का प्रदर्शन किया गया जिससे वहां जमा ने खूब आनंद उठाया तथा मैदान में रावण एवं मेघनाथ के पुतला जलाया गया। इस दौरान मौके पर हजारों लोगों ने आतिशबाजी का आनंद उठाया व राम व हनुमान के जयकारे लगाए।
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था चाक चौंबंद बनाए रखी।
वहीं, इससे पूर्व विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने विजयदशमी के पावन पर्व पर आयोजित दशहरे मेले का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया तथा क्षेत्र वासियों को दशहरे पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान एसडीएम राहुल शाह, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवालअरुण कुमार सैनी, तहसीलदार कुलदीप पांडे, पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी, मनमोहन बिष्ट, रामलीला कमेटी के प्रदीप मेहरा, अमित गोयल, राजीव अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, प्रदीप कुमार, राहुल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अंकुर गोयल, दीपक अग्रवाल, किशोर सिंघल, पीयूष अग्रवाल आदि मौजूद थे।