पूर्व विधायक ने पतरामपुर में सैकड़ों लोगों संग निकाला शांति मार्च

0
89

चादर चढ़ाकर मांगी दुआएं, निगरानी समिति को दिलाया कब्जा

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक के नेतृत्व में भाजपाइयों एवं भाजपा से जुड़े हिंदू संगठनों ने पतरामपुर से लेकर कालू सैयद बाबा की मजार तक शांति मार्च निकाल कर मजार पर चादर चढ़ाई तथा क्षेत्र में अमन, चैन, शांति व खुशहाली की दुआ मांगी। साथ ही शासन द्वारा नामित निगरानी समिति के सदस्यों को कब्जा दिलाया।

बता दें कि आज पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने पतरामपुर में सभी धर्मों के लोगों के साथ मिलकर कालूसय्यद मजार पर हो रही अराजकता के विरोध में शांति मार्च निकाला। वहां से अनाधिकृत कब्जा हटाकर वक्फ बोर्ड द्वारा नामित सदस्य को निगरानी समिति और प्रशासन ने कब्जा दिलाया। साथ ही मजार परिसर की साफ-सफाई कर मजार पर चादर चढ़ाकर क्षेत्र की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज ग्राम पतरामपुर स्थित पुलिस चौकी के सामने क्षेत्र के सभी धर्मों के सैकड़ों लोग एकत्र हुए और उन्होंने भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में प्राचीन कालू सैयद मजार पर अराजकता के खिलाफत था अवैध रूप से कर रखा कब्जे को हटाने के लिए वन विभाग की चौकी तक नारेबाजी कर पूरे लाव लश्कर के साथ दर्जनों गाड़ियों एवं वाहनों के काफिले संग पैदल शांति मार्च निकाला। इसके बाद मोटर साइकिल एवं कारों से कालू सैयद मजार पर जाकर वहां साफ सफाई की और चादर चढ़ाकर कौमी एकता, क्षेत्र की तरक्की व खुशहाली और अमन चैन के लिए सभी ने दुआएं मांगी। अनाधिकृत कब्जा हटाकर वक्फ बोर्ड द्वारा नामित सदस्य को निगरानी समिति और प्रशासन ने कब्जा दिलाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।

इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष आशीष चौबे, नील कमल शर्मा, अशोक सिद्धू, गुरनाम सिंह, वेदानंद शर्मा, चंद्रपाल सिंह, शरीफ अहमद, जैबुल अहमद, शाहिद अली, मौहम्मद अय्यूब, अशरफ अली, रईस अहमद, इशाक अहमद, मौहम्मद शालीन, सुरेंद्र सिंह, सुधीर विश्नोई, तरुण गहलौत, सरवन सिंह सिद्धू, आनंद कुमार वाल्मीकि, संजय कुमार, चेतन बंसल, चौधरी रणवीर सिंह, दारा सिंह, गुरचरण सिंह तोता, अंकुर सक्सेना, डॉक्टर शिव किशोर, अनिल नागर, विक्की चंद्रा, पतरामपुर ग्राम प्रधान जसवीर कौर, ग्राम भोगपुर प्रधान सिमरनजीत कौर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here