काशीपुर ब्रेकिंग : अधिशासी अभियंता से मांगी 50 लाख की रंगदारी

0
5672

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने अज्ञात के विरुद्ध 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने तथा न देने पर उन्हें व उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

विद्युत वितरण खंड काशीपुर के अधिशासी अभियंता अजित कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5.01.2024 को उनके खण्ड कार्यालय की डाक में एक रजिस्ट्री पोस्ट प्राप्त हुई जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50 लाख रुपये की फिरौती माँगी गई तथा 50 लाख रुपये न देने पर उन्हें व उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गई है। अजित यादव ने उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती माँगने वाले एवं जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

अधिशासी अभियंता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 385 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कंचन पडलिया के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here