खेत मालिक को फसल काटने से रोका, मारपीट कर किया घायल

0
475

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कुछ लोगों ने खेत मालिक को उसके खेत की फसल काटने से ही रोक दिया ओर मारपीट कर उसे व उसके परिजनों को घायल कर दिया।

कुंडेश्वरी निवासी संजय कुमार पुत्र स्व. सुन्दर लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 25.08.2024 की दोपहर को उसने अपने पुत्र अनिरुद्ध कंसल को अपने खेत में खड़ी धान की फसल को काटने के लिए भेजा, जब उसका पुत्र अपने खेत पर पहुँचा तो उसने देखा कि उसकी जमीन पर कई व्यक्ति मौजूद हैं। जिस पर उसने फोन कर उन्हें बताया कि उनके खेत में कुछ अज्ञात बदमाश किस्म के व्यक्ति खड़े हैं, और उसे फसल काटने से रोक रहे हैं।

संजय कुमार ने बताया कि इस पर वह अपने भाई विकास कुमार व अपने परिवार के साथ अपने खेत पर गया तो देखा कि उनके खेत पर सविन्दर सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह, तरसेम सिंह निवासीगण ढकिया नं. 2, काशीपुर, अमन सिंह निवासी ग्राम जुड़का, काशीपुर तथा 7-8 व्यक्ति अपने हाथ में लाठी डण्डे, लोहे की रॉड, धारदार हथियार एवं अवैध तमंचा लेकर मौजूद थे। जब उसने उक्त लोगों से कहा कि यह खेत मेरा है और मैं अपने खेत से धान की फसल की कटाई करने आया हूँ तो उक्त सभी लोग उससे कहने लगे कि यह खेत जोगिन्दर सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी ग्राम ढकिया नं. 2, काशीपुर व कौशल चन्द्र पुत्र कृष्ण चन्द्र, निवासी बुलन्दशहर का और हमारा है और हम जोगिन्दर व कौशल चन्द्र के कहने से ही इस खेत पर फसल की कटाई रोकने आये हैं, क्योंकि यह धान की खेती जोगिन्दर सिंह व कौशल चन्द्र की है।

संजय ने उन लोगों से कहा कि यह आराजी मेरी है और तुम मुझे मेरी फसल काटने से नहीं रोक सकते हो, तो उक्त सभी लोगों ने उसके व उसके परिवार वालों के साथ गन्दी गन्दी गाली गलौज करते हुये जान से मारने की नीयत से मारपीट शुरू कर दी। उसके भाई की पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी, जिसससे उसके कपड़े भी फट गये। जब उन्होंने शोर मचाया तो आस पास के काफी लोग इकट्ठा हो गये, जिन्होंने बमुश्किल उन्हें उक्त लोगों से बचाया, वरना ये लोग उसे व उसके परिवार वालों को जान से मार देते। लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख उपरोक्त सभी लोग मौके से चले गये और जाते जाते हाथों में अवैध हथियार लहराते हुये उसे व उसके परिवार वालों को धमकी देकर गये हैं कि आज तो तुम्हें इन लोगों ने बचा लिया है, अगर दोबारा इस जमीन पर फसल काटने आये या दोबारा इस जमीन के आस पास भी नजर आये तो हम तुम सभी लोगों को जान से मार देंगे।

संजय ने बताया कि उक्त घटना में उसे व उसके परिवार वालों को काफी गम्भीर चोटें आयी हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध में उन्होंने चौकी कुण्डेश्वरी को फोन कर सूचित करने की कोशिश की लेकिन चौकी कुण्डेश्वरी पुलिस द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया और फोन काट दिया गया। इसके पश्चात उन्होंने डायल 112 नम्बर पर फोन कर उक्त घटना की समस्त जानकारी दी लेकिन कुण्डेश्वरी चौकी पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी, जिसके पश्चात वह अपने परिवार के साथ काशीपुर केतवाली गये और घटना की जानकारी दी, जिस पर कोतवाली काशीपुर पुलिस ने उसका व उसके अन्य परिवार वालों का मेडिकल सरकारी अस्पताल काशीपुर में कराया तथा उसकी व उसके पुत्र अनिरुद्ध की हालत को गम्भीर देखते हुये सरकारी अस्पताल काशीपुर के डॉक्टरों द्वारा उसे व उसके पुत्र को कृष्णा हॉस्पिटल, काशीपुर में रैफर कर दिया गया।

संजय कुमार ने बताया कि उक्त घटना से वह व उसके परिवार वाले काफी डरे व सहमे हुये है। उक्त घटना की समस्त वीडियोग्राफी उसके पास सुरक्षित है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

संजय कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2) तथा 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संतोष देवरानी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here