निकाह करते-करते साली पर आया दिल, सुहागरात पर ही किन्नर बता पत्नी को दिया 3 तलाक

42
1771

बरेली (महानाद) : एक व्यक्ति का निकाह करते-करते अपनी साली पर दिल आ गया और सुहागरात पर ही पत्नी से कहा कि तुम्हारी बहन बहुत खूबसूरत है। मेरा उसेस निकाह करा दो। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे किन्नर बता, उसकी पिटाई कर 3 तलाक दे दिया। पीड़ित पत्नी ने पति व ससुरालियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि इज्जतनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 मई को उसका निकाह हुआ था। लेकिन पहली रात में ही पति ने उसे कबूल करने से इनकार कर दिया और कहा कि तू संपूर्ण महिला नहीं है। किन्नर है, मैं तेरे साथ नहीं रहूंगा। उसने इसका विरोध किया और अपने घर वालो को बुलाया तो उसके पति ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।

वहीं युवती के परिजनों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है। युवती का मेडिकल कराया, जिसमें उसके महिला होने की पुष्टि हुई। लेकिन उसका पति नहीं माना। इसके बाद उसके ससुराली दहेज की मांग करने लगे और कहा कि तुम्हारे मां-बाप ने बहुत कम दहेज दिया है। अब दो लाख रुपये लेकर आएगी, तभी तुझे रखेंगे, नहीं तो नहीं रखेंगे।

युवती के इंकार करने पर आरोपी पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और उसका सारा सामान भी हड़प लिया।

इज्जतनगर थाने के निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here