विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : लगभग 2 माह पूर्व युवती पर जानलेवा हमला करने के 2 आरोपियों के जेल से छूटकर घर पहुंचने पर ढोल बजाकर व आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।
जी हां, आपको बता दें कि लगभग 2 माह पूर्व गुरुद्वारे के पास एक युवक ने एक युवती पर दरांती से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी व उसके दोस्त को जेल भेज दिया था उसके घर पर बुलडोजर चला दिया था। अब सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे युवा बाइक रैली निकालकर उसे घर ले जा रहे हैं और घर पहुंचने पर ढोल बजाकर व आतिशबाजी कर उसका स्वागत कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ‘महानाद’ इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन यदि ये वीडियो सत्य हैं तो किसी युवती पर हमले के आरोपियों का इस तरह से स्वागत करना किसी भी तरह से कबूल नहीं किया जा सकता। ‘महानाद’ पुलिस से अपील करता है कि इन वीडियो का संज्ञान लेकर इनकी सत्यता की जांच कर अपराधियों और उनको सपोर्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करे।
वहीं इन वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी गगन कांबोज तथा मां मंसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा ‘खुट्टू- ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘मैं लगभग दो महापूर्व एक बहन पर हुए जान लेवा हमले के दो आरोपियों का जेल से आने पर ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी के साथ स्वागत बहुत ही निंदनीय। शासन प्रशासन को चुनौती देते आरोपियों के समर्थक। उत्तराखंड सरकार से तत्काल बहन व बहन के परिवार की सुरक्षा की माँग करता हूँ।