काशीपुर : फिरोज की आत्महत्या के मामले में फैक्ट्री कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, था फिरोज पर था पैसों के गबन का आरोप

0
282

काशीपुर (महानाद) : गबन के आरोपी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर फैक्ट्री के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. कमरूल पुत्र खलील अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई फिरोज आलम उर्फ मोनू पुत्र खलील अहमद निवासी कचनाल गाजी, उजाला हॉस्पिटल के पास, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर मिर्जा इंटरनेशनल लि., महुआखेड़ा गंज, काशीपुर में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। उसका भाई एक सीधा-सादा ईमानदार व्यक्ति था। उसके अंदर छल- फरेब नहीं था। उसके भाई के साथ मनीष, सत्येंद्र एवं अरविंद वर्मा कार्य करते थे। उसके भाई ने 0.11.2021 की रात्रि में उसे बताया था कि कंपनी का कर्मचारी अरविंद वर्मा मुझे टॉर्चर कर रहा है, तरह-तरह की धमकी दे रहा है, और कंपनी के 2,24,000/- रुपये मेरे ऊपर निकल रहा है, कह रहा है कि अगर 2,24,000/- रुपये नहीं दिए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। उसने धमकी दी है कि तुझे कंपनी से निकाल देंगे, जेल भिजवा देंगे, अगर पैसा नहीं दिया, बदनाम कर देंगे कि मैं बेईमान हूं। उसने बताया कि मैं बहुत घबराया हुआ हूं, मेरी बेइज्जती हो जाएगी, मैं बदनाम हो जाऊंगा, मेरे जीने का मकसद समाप्त हो गया है। प्र
कमरूल ने बताया कि उसके भाई फिरोज ने उसे बताया था कि कंपनी के कर्मचारी मनीष, सत्येंद्र भी उसे टॉर्चर कर रहे हैं। मेरे साथ सतेंद्र व मनीष ने गलत काम किया और इस गलत काम की भी वीडियो बना ली और मुझे वीडियो दिखा कर इसे वायरल करने की धमकी देकर मुझसे पैसे एठने लगे। इनके द्वारा ही ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने के कारण कंपनी का पैसा कम हो गया।

कमरूल ने बताया कि दिनांक 22-11-2021 को उसका भाई घर से चला गया, प्रार्थी ने अपने भाई को काफी तलाश किया, जेकिन वह नहीं मिला। कंपनी के कर्मचारी अरविंद वर्मा ने चौकी पैगा में शिकायत देकर तथा सुनील भाकुनी, सत्येंद्र मनीष ने दबाव बनाकर डरा धमका कर दिनांक 15-11-2021 को पैगा चौकी में प्रार्थी के भाई मौहम्मद इस्लाम व फिरोज आलम को बुलवाकर दिनांक 22-11-2021 तक रुपये जमा करने का दबाव बनाया। प्रार्थी का भाई 22-11-2021 को गायब था। काफी तलाश किया, नहीं मिला तो कंपनी कर्मचारियों के द्वारा पुनः दबाव बनाया गया, डराया धमकाया गया, तब जाकर दिनांक 13-12 -2021 को एक लाख रुपये का चेक दिया गया जो दिनांक 14-12-2021 को भुगतान हो भी हो गया।

कंपनी के कर्मचारी अरविंद वर्मा, मनीष, सतेंद्र लगातार दबाव बनाते रहे थे बाकी पैसे जमा करो। प्रार्थी के भाई ने बताया कि अरविंद वर्मा मुझे झूठे मामले में फंसा देगा, सारे समाज में बदनाम कर देगा। सतेंन्द्र व मनीष मेरी वीडियो वायरल कर देंगे, मैं जीते जी मर जाऊंगा। मेरा जीवन समाप्त हो गया है, मेरी शादी होने वाली है मेरी अगर वीडियो वायरल हो गई, तो मेरी पत्नी क्या सोचेगी, मेरी इज्जत तार-तार हो जाएगी। भैया मुझे माफ कर देना मेरा कुछ पता नहीं है। मैं इसी टॉर्चर के कारण कहीं दुनिया से कूच ना कर दूं।

कमरूल ने बताया कि 20-12-2021 को प्रार्थी के भाई फिरोज आलम ढकिया गुलाबो रोड, एनएच-74 के पास कुठरिया में लटका हुआ मिला है। फिरोज आलम ने अरविंद वर्मा, सतेंद्र, मनीष कंपनी कर्मचारियों के टॉर्चर व ब्लैकमेलिंग के कारण आत्महत्या की है। मेरे भाई को इन लोगों ने काफी परेशान, तंग डरा धमका कर रखा था, हमें यह नहीं पता था कि मेरा भाई आत्महत्या कर लेगा।

कमरूल ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि मिर्जा इंटरनेशल के प्रबंधन द्वारा फिरोज पर बैंक में पैसे जमा न कर अपने पास रखने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here