फूल और पंजे का मोह छोड़कर झाड़ू से करें उत्तराखंड की राजनीतिक गंदगी को साफ : दीपक बाली

0
452

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा है कि अगर यदि जनता काशीपुर के साथ-साथ उत्तराखंड को भी चमकाना चाहती है तो उसे बस एक बात समझनी होगी कि इस बार केवल काम की राजनीति पर वोट दिया जाए और विकास के नाम पर मूर्ख बनाने वाले राजनीतिक दलों को इस बार देवभूमि की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। तभी उत्तराखंड चमकेगा और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के नव निर्माण का जो सपना लेकर आई है उसके तहत उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों और देवभूमि की जनता के सपनों का प्रदेश बन पाएगा।
सोमवार को आप नेता दीपक बाली ने माता मनसा देवी के चरणों में मत्था टेक कर अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया। जनसंपर्क के दौरान बाली ने जनता से कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल बारी बारी से इस उत्तराखंड को दोनों हाथों से लूटते चले आ रहे हैं। आज स्थिति यह है कि उत्तराखंड विकास के बजाए कर्ज के बोझ में पड़ा सिसक रहा है। ऐसे में विकास कहां से हो? विकास तो केवल कांग्रेस और भाजपा के नेताओं का हुआ। जनता को समझना होगा कि देव भूमि का उत्थान केवल अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल को ही अपनाकर हो सकता है। इस प्रदेश को अब झूठे वायदों की नहीं बल्कि काम की राजनीति की जरूरत है और यह राजनीति केवल आम आदमी पार्टी करती है।
बाली ने कहा कि आप ने जो कहा दिल्ली में करके दिखाया। यही वजह है कि आज दिल्ली का विकास मॉडल देश में ही नहीं दुनिया में भी ख्याति बटोर रहा है। यदि देवभूमि की जनता ने विकास के नाम पर धोखा देने वाले राजनीतिक दलों का परित्याग कर इस बार आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपी तो उत्तराखंड का विकास मॉडल पूरे देश के लिए एक नई मिसाल बनेगा और यह तभी संभव है जब देवभूमि की जनता झूठे वादे करने वालों को सत्ता से बाहर करें और आम आदमी पार्टी को सत्ता सोंपे।

बाली ने कहा कि कि अब मौका आया है कि काशीपुर की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों से पूछे कि उन दोनों की दो-दो बार सरकार रही फिर भी उन्होंने काशीपुर को जिला क्यों नहीं बनाया? आज काशीपुर को झूठे वादे करने वालों से बचाने की जरूरत है। अब काशीपुर की जनता को सोचना पड़ेगा कि काम की राजनीति ही काशीपुर को विकास के मार्ग पर ला सकती है और 70 साल पुरानी चली आ रही मांग के तहत जिला बना सकती है। और यह तभी संभव है जब जनता भाजपा और कांग्रेस का साथ छोड़कर केवल झाड़ू का बटन दबाएं क्योंकि फूल का बटन दबाते दबाते तो जनता खुद फूल बनकर रह गई है और पंजा भी काशीपुर के खोए विकास को लाने में नाकामयाब रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जनता सरकार कांग्रेस की बनवाती है तो कांग्रेस भाजपा की सरकार बनवा देती है। समझ में नहीं आ रहा कि प्रदेश में सरकार है तो किसकी? क्योंकि बारी-बारी से जो चेहरे कांग्रेस की सरकार में नजर आते हैं वें ही चेहरे अगली बार भाजपा की सरकार में बैठे नजर आते हैं ऐसे में जनता को समझना होगा कि कांग्रेस को दिया गया वोट भाजपा के खाते में चला जाता है। अतः इस बार फूल और पंजे का मोह छोड़कर झाड़ू से उत्तराखंड की राजनीतिक गंदगी को साफ कर दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here