जसपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर ट्रक फाइनेंस कराने पर उससे लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाया है। उक्त व्यक्तियों ने उससे लाखों रुपये ले लिये तथा उसके नाम पर ट्रक फाइनेंस कराकर दूसरे व्यक्ति को दे दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वीआईपी कालोनी, गांगूवाला, जसपुर निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल, मुकेश कुमार पुत्र कैलाशी सिंह निवासी मौ. जुलाहान व नबाव पुत्र छोटे हाजी निवासी मदारपुर, ठाकुरद्वारा से लगभग 3 वर्ष से जान पहचान है। उक्त तीनों लोगों ने उससे कहा कि हम फाईनेन्स का कार्य करते हैं, लोगों को ट्रक आदि का लोन कराते हैं। हमारी बैंकों में अच्छी जान पहचान है, हम तुम्हें एक नया ट्रक फाईनेन्स करा देते हैं, तुम अपने आधार कार्ड की कॉपी व फोटो दे दो।


नरेन्द्र ने उनसे कहा कि वह एक ड्राईवर है, अक्सर सफर में रहता है, इसलिये बार-2 बैंक नहीं आ सकता। तब इन लोगों ने कहा कि तुम्हें बैंक बार-2 आने की आवश्यकता नहीं है, अपने समस्त कागज हमें दे दो, वो सारी कागजी कार्यवाही स्वयं पूरी कर लेंगे। उसने इन लोगों पर विश्वास करके अपना आधार कार्ड व फोटों इन लोगों को दे दिया। एक्सिस बैंक शाखा रुद्रपुर के एजेन्ट अक्षय दूबे ने एक्सिस बैंक की शाखा रुद्रपुर से उसका एकाउन्ट खुलवा दिया।
नरेन्द्र ने बताया कि उसने पंकज एवं मुकेश के एकाउन्ट में निम्न पैसे ट्रांसफर किये। 7,000 एक्सिस से पंकज कुमार के खाते में 30.09.2024 को, 50,000 एक्सिस बैंक के खाते से पंकज कुमार के खाते में 03.09.2024 को, 50,000 रूपये एचडीएफसी बैंक से मुकेश को 2 अक्टूबर 2024 में, 50,000 एचडीएफसी बैंक से 03.09. 2024 को मुकेश को, 2 लाख रुपये एक्सिस बैंक से 5.10.2024 को मुकेश को, 3,510 रुपये एचडीएफसी बैंक 11.10.2024 को मुकेश को ट्रांसफर किये। तथा 6 लाख रूपये उक्त लोगों ने नकद इन लोगों ने उसके घर से आकर लिये।
नरेन्द्र ने बताया कि जब उसने ट्रक के बारे में इन लोगों से पूछा और ट्रक के कागज दिखाने के लिये बोला तब ये लोग टाल मटोल करने लगे और कहने लगे कि ट्रक डिलीवरी के लिये भेज रखा है, जब आ जायेगा तुम्हें दिखा देंगें। उसके कई बार कहने पर इन लोगों ने ट्रक का नंबर यूके 7 सीबी 1852 बताया, जब उसने आरटीओ जाकर पता किया तो पता चला कि ट्रक उसके नाम नहीं बल्कि ट्रक नबाव पुत्र छोटे हाजी निवासी मदारपुर, ठाकुरद्वारा के नाम पर है। ट्रक की आरसी और लोन उसके (नरेन्द्र) नाम पर है, परन्तु उस पर उसका पता गलत लिखा है।
नरेन्द्र ने कहा कि उक्त लोगों ने उसके कागजों का दुरुपयोग किया है। जब उसने इन लोगों से अपने पैसे वापस मांगे तो इन लोगों ने साफ मना कर दिया और कहने लगे कि हम पैसे नहीं देगें, बैंक लोन भी तुझे चुकाना पड़ेगा। बैंक वालों का फोनं उसके पास आता है। जिससे उसकी मानसिक और आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई हरीश राम के हवाले की है।
jaspur_news








https://shorturl.fm/x4yE7