गर्जिया रोड पर केंटर ने मारी स्कूटी को टक्कर, 21 वर्षीय युवती की मौत

0
116

सलीम अहमद

रामनगर (महानाद) : गर्जिया रोड पर ग्राम रिंगोड़ा में मजार के पास एक केंटर और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें एक युवती की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया।

बता दें कि गर्जिया रोड पर रिंगोड़ा में मजार के पास स्कूटी संख्या यूके19/1447 तथा केंटर संख्या यूपी17 टी/ 9344 में जोरदार टक्कर हो गई जिससे स्कूटी सवार अतिका (उम्र 21 वर्ष) पुत्री मनोज कुमार निवासी चोरपानी, रामनगर तथा सुमित जोशी पुत्र कैलाश चंद्र निवासी वैशाली काॅलोनी, काशीपुर, उधम सिंह नगर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में आसपास के लोगों ने रामनगर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अतिका को मृत घोषित कर दिया। अतिका की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने केंटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here