काशीपुर : वारंटियों पर गिरी गाज, 6 पकड़े गये आज

0
866

काशीपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन क्रैक डाउन’ एनबीडब्लू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक 03/09/2023 को कोर्ट द्वारा जारी वारंट के अनुपालन में –

1. आलम सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरी, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या 4842/22, धारा 498आ/323 आईपीसी
2. सुधा चौधरी पत्नी जितेंद्र चौधरी निवासी फौजी कॉलोनी, कुंडेश्वरी, कोतवाली काशीपुर को फौजदारी वाद संख्या 75 /2022 धारा 135 विद्युत अधिनियम।
3. यशपाल सिंह पुत्र वीरभान सिंह निवासी कुंडेश्वरी काशीपुर को धारा 138 एनआई एक्ट।
4. गोविंद देवी पत्नी आलम निवासी हिमालय कॉलोनी, काशीपुर को धारा 498/323 आईपीसी
5. साहब सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी पच्चा वाला, काशीपुर को धारा 135 विद्युत अधिनियम तथा
6. शमशेर सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी पच्चा वाला, काशीपुर को 135 विद्युत अधिनियम में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी विनोद जोशी, एसआई संतोष देवरानी, हे.कां. किशोर कुमार, दीवान गिरी, मुकेश, जगदीश पपनै, त्रिभुवन तथा किशोर फर्त्याल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here