मधुर शर्मा
गाजियाबाद (महानाद) : गाजियाबाद के नेहरू युवा केंद्र के सामने, बालाजी मंदिर के पास फैली गंदगी विकास को मुंह चिढ़ा रही है।
अंबेडकर रोड पर नेहरू युवा केंद्र के सामने, बालाजी मंदिर के पास, जहां लोग सुबह शाम मंदिर में पूजा पाठ करने जाते हैं। आसपास में घनी आबादी वाला क्षेत्र है। गाजियाबाद शहर का मेन बाजार तुराब नगर मार्केट भी यहीं पर पड़ता है। अच्छे-अच्छे परिवार के लोग यहां शाॅपिंग करने आते हैं और वह अपनी गाड़ी बालाजी मंदिर के पास खड़ी करते हैं। जब वे गाड़ी से उतरते हैं तो देखते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातों को लेकर हमारे गाजियाबाद के नगर निगम के अधिकारी कितनी गंभीरता दिखाते हैं। इस क्षेत्र में विकास के नाम पर जीरो कार्य किया गया है। अगर आप इस क्षेत्र में आए और यहां के क्षेत्रवासियों से बात करें तो वह आप को अपना दुख दर्द बता देंगे कि योगी सरकार के जो मेयर या नगर निगम के नगर आयुक्त हैं, उन्होंने सब जगह विकास किया है मगर इस गाजियाबाद शहर के अंदर जो सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है वहां पर कोई विकास नहीं हुआ है। गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर देख लें कि इतना विकास होने के बावजूद भी सड़कें टूटी पड़ी है और लोगगंदगी में रहने को मजबूर हैं।