पहाड़ से मंगाकर घर से बेच रहा था गांजा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
931

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशों के अनुपालन में कोतवाल अरुण कुमार सैनी तथा एसएसआई मौ. यूनुस के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्थानीय पुलिस टीम को एक मुखबिर ने सूचना दी कि नई बस्ती, गुलरघट्टी, रामनगर निवासी नन्हे त्यागी पुत्र बलदेव सिंह के घर में भारी मात्रा में गांजा रखा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल द्वारा कोर्ट से नन्हे त्यागी के घर की तलाशी का सर्च वारण्ट प्राप्त कर सीओ रामनगर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व में घर की तलाशी ली गयी तो नन्हें त्यागी के घर में उसके पुत्र रमेश त्यागी के कब्जे से एक कट्टे के अन्दर 6.117 किलोग्राम गांजा, प्लास्टिक की 10 गांजे से भरी पैक पन्निया, कुल 97 खाली पन्निया जो गांजे की पैकिंग हेतु इस्तेमाल मे लायी जाती तथा एक तराजू बरामद होने पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

पूछताछ के दौरान रमेश त्यागी ने बताया कि मैं गांजे को पहाड़ से अलग-अलग गाड़ियों से मंगाता हूँ तथा घर में प्लास्टिक की छोटी-छोटी पन्नियों में पैकिंग करने के बाद एक पैकेट को 300 रुपये में बेचता हूँ। उक्त युवक व उसका परिवार पूर्व में भी एनडीपीएस में जेल जा चुके हैं।

पुलिस टीम में विवेचक- एसआई भुवन चन्द्र जोशी, एसएसआई प्रथम मौ. यूनुस, एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल, एसआई प्रशिक्षु ललित डंगवाल, कां. संजय कुमार, जसवीर सिंह तथा रक्षा रौतेला शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here