जसपुर : अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किया डॉ. सिंघल को सम्मानित

0
144

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोरोना काल में लगातार संक्रमित मरीजों का इलाज करने एवं समाज सेवा का कार्य करने पर आज हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता/हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल एवम उनके नर्सिंग होम के समस्त स्टाफ को फूल मालाएं पहनाकर और पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया। पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने हिन्दू महासभा के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि गत वर्ष भी कोरोना महामारी जैसी बीमारी आने पर शुरुआत से ही डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपने सिंघल नर्सिंग होम पर बैठकर मरीजों का उपचार किया साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में भी निःशुल्क मरीज देखे। जिसका क्षेत्रवासियों को भरपूर स्वास्थ्य लाभ मिला। डाॅ. सिंघल ने समय-समय पर बॉर्डर क्षेत्रों में जाकर कोविड-19 के दौरान अपनी सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों एवं कोरोना योद्धाओं को मास्क एवं सैनिटाइजर आदि बांटे तथा उनका हौंसला बढ़ाया।
इस अवसर पर शुभम तोमर, गौरव वाल्मीकि, देव पवार, मनु कश्यप, पवन कश्यप, राहुल कश्यप, राजकमल पुष्पक, कमल कुमार, चेतन कश्यप, देव वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here