छुट्टी-छुट्टी-छुट्टी : रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी व लालकुंआ के स्कूलों की छुट्टी

26
838

हल्द्वानी (महानाद) : शीतलहर व कोहरे की आशंका को देखते हुए डीएम नैनीताल ने जिले के 4 शहरों में 12वीं तक के स्कूलों में कल शुक्रवार की छुट्टी घोषित कर दी है।

उक्त आदेश जारी करते हुए डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि मौसम विभाग देहरादून द्वारा प्रदेश के मैदानी इलाकों में शीत दिवस एवं घने कोहरी की संभावना व्यक्त की है तथा वर्तमान समय में भी मैदानी इलाकों में शीत दिवस एवं घने कोहरी की स्थिति बनी हुई है। जिससे छात्रों के जान माल को खतरे की संभावना है। इसलिए जिले के मैदानी इलाकों – रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी व लालकुंआ में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में कल शुक्रवार की छुट्टी घोषित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here