भारत विकास परिषद काशीपुर ने किया तीजोत्सव का आयोजन

0
162

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भारत विकास परिषद काशीपुर की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज के उपलक्ष्य में ‘परम्परा’ मेहंदी तीजोत्सव मेले का आयोजन किया गया। मेले में महिलाओं ने मेंहदी लगाई व वहां लगें स्टाल्स से जमकर खरीदारी की।

मेहंदी लगे हाथों के बाद परिषद द्वारा लगे सेल्फी पॉइंट में महिलाओं ने सेल्फी खींची। सबने एक साथ कहा-‘सजना है मुझे सजना के लिए।’

महिला संयोजिका सुरभि बंसल ने बताया कि मेले में कुशल बालिकाओं और महिलाओं के द्वारा शहर की महिलाओं और बहनों के लिये मेहंदी लगवाने के लिये प्रति वर्ष तीज से एक दिन पहले श्री रामलीला मैदान में इस मेले का आयोजन किया जाताा है। मेले में महिलाओं द्वारा ही तरह तरह के खरीदारी के कुर्तियों, चूड़ियां, कंगन होम डेकॉर आदि के स्टाल भी लगाये गए थे, जिन पर महिलाओ को जमकर खरीदारी करते हुए देखा गया।

मेले में निःशुल्क एनेमिया, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच शिविर संजीवनी हॉस्पिटल के सौजन्य से लगाया गया था। जिसका बड़ी संख्यां में महिलाओं ने अपनी जाँच कर कर लाभ लिया। मेले में हर एक घंटे लक्की ड्रॉ भी निकाला गया। परिषद के इस प्रकार आयोजित मेले को नगर की महिलाओं द्वारा काफी सराहा गया।

इस अवसर पर प्रांतीय महिला सह संयोजिका महक जैन, पूर्व प्रांतीय महिला संयोजिका अनु अग्रवाल, संयोजिका सुरभि बंसल, सह सयोजिकाएँ काव्या अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, रेशु अग्रवाल आदि मौजूद थे।