जसपुर : उत्तराखंड स्थापना दिवस पर किया आंदोलनकारियों को सम्मानित

0
1099

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर आज प्रशासन ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया।

राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम एसडीएम कोर्ट परिसर में आयोजित किया गया जिसमें जसपुर क्षेत्र से राज्य आंदोलनकारी पहुंचे। एसडीएम गौरव चटवाल ने नगर के आंदोलनकारी हरिओम अरोरा एवं मनीष अग्रवाल का माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने राज्य आंदोलन के दौरान हर प्रकार की घटनाक्रमों को विस्तृत तरीके से बताया।

एसडीएम गौरव चटवाल ने राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से राज्य की स्थापना हुई और आज हम किस मुकाम पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों, राज्य आंदोलनकारियों की बदौलत हमें अलग राज्य मिला। आज उन सभी को याद करने का दिन है। उत्तराखंड इन 23 वर्षों में आर्थिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ा है।

इस अवसर पर प्रकाश कुमार, ऋषिपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, विकास अग्रवाल, अवलोक गोयल, पवन शर्मा, सोनू पाल, हरीश अरोड़ा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here