जसपुर (महानाद) : जसपुर विधानसभा के लिए ईवीएम का नमूना बैलेट आ गया है। इस बार ईवीएम में पहले नंबर अजय अग्रवाल का हाथी चुनाव चिन्ह है। तो वहीं दूसरे नंबर पर आदेश चौहान का हाथ के पंजा तथा तीसरे नं. पर डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल का भाजपा का कमल के फूल का चिन्ह है।
बता दें कि इस बार जसपुर विधानसभा से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमं चौथे नं. पर सपा की साईकिल, पांचवे नं. पर गैस सिलेंडर, छठे नं. पर आम आदमी पार्टी से युनुस चौधरी की झाडू, सातवें नं. पर सिलाई मशीन, आठवें नं. पर हेलीकॉप्टर, नौंवे नं. पर ईंट तथा 10वें नं. पर कप प्लेट का चिन्ह होगा।
वहीं, 11वें नंबर पर नोटा का बटन होगा। यदि आप ऊपर में से किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं करना चाहते तो 11वें पर स्थित नोटा का बदन दबाकर अपनी असहमति व्यक्त कर सकते हैं।
वैसे चुनावी समीकरणों की बात करें तो इस बार भाजपा-कांग्रेस और आप में त्रिकोणीय संघर्ष दिखाई दे रहा है। जिसमें कांग्रेस का पल्ला भारी दिख रहा है। हांलाकि डॉ. सिंघल कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं लेकिन जसपुर में मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका का चलते उनकी डगर आसान नहीं लग रही। जहां यूनुस चौधरी कांग्रेस को नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं तो वहीं अजय अग्रवाल भाजपा को नुकसान करते दिख रहे हैं। बाकी एन टाइम पर चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा।