पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोतवाली जसपुर पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान एवं नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई वाहनों का चालान कर दिया वहीं, एक सवारी मैजिक को ओवर लोड सवारी बैठाने पर सीज का दिया। उधर, पुलिस ने सड़क किनारे खड़े होकर अवैध रूप से शराब पिला रहे ठेले वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया।
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि रविवार को उन्हें सुभाष चौक पर मैजिक में ओवर लोडिंग सवारी की शिकायत मिली थी। उन्होंने मौके पर जाकर मैजिक चालक को खरी-खोटी सुनाई और सवारियों को मैजिक से बाहर निकाला। पता चला कि लगभग डेढ़ दर्जन सवारियां मैजिक में ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी। कोतवाल ने बताया कि मैजिक को कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया है।
इसी दौरान कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुशील कुमार के साथ सड़क किनारे खड़े ठेले पर शराब पिलवा रहे मुर्गा विक्रेता ठेला स्वामी को अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि कल से सुभाष चौक पर अवैध रूप से शराब का सेवन करवा रहे ठेले नहीं खड़े होने चाहिए।
सोमवार को पुलिस की सक्रियता को देखते हुए एक मुर्गा विक्रेता ठेला व्यापारी ने सुभाष चौक के पास एक कॉलोनी रोड स्थित एक बर्फ फैक्ट्री के परिसर में अपनी मुर्गा ठेली खड़ी कर अपना बार-व्यापार शुरू कर दिया। देखते ही देखते शराब पीने वालों की भीड़ लग गई और मुर्गा बिकने लगा। कॉलोनी वासियों ने इसका विरोध कर मुर्गा ठेला एवं परिसर में चल रही अवैध बार को बंद कराने हेतु एक शिकायत पत्र दिया।
मौके पर पराग अग्रवाल, कमल कुमार, राजेंद्र चौहान, ओम अग्रवाल, शाहिद हुसैन, राजीव चौहान, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।