जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने किया कोल्ड चैन का निरीक्षण

0
352

रजनेश सिंह
एटा (महानाद) : विकास खण्ड शीतलपुर के मातृ एवं शिशु कल्याण उपकेन्द्र भगीपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खड़ौआ की कोल्ड चैन का जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम सिंह ने औचक निरीक्षण किया तथा काफी बारीकी एवं गहनता से कोल्ड चैन के रख-रखाव को देखा। निरीक्षण के दौरान कोल्ड चैन को मानक के अनुरूप पाया तथा रख रखाव पर भी संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान बीसीसीएम प्रवीन त्रिवेदी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी कोल्ड चैन पर रखी हुई वैक्सीन को देखा तथा कोल्ड चैन की व्यवस्था चाक चौबन्द होने पर कोल्ड चैन पर कार्यरत श्योराज सिंह एवं रविश सक्सैना को बधाई देते हुऐ भविष्य में भी वैक्सीन को इसी तरह से रख रखाव करने हेतु निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here