रामनगर : पर्यटकों के लिए खोले गए जिम कॉर्बेट के बिजरानी और गर्जिया जोन

0
600

रामनगर (महानाद) : मानसून सीजन समाप्त होने के साथ ही जिम कॉर्बेट पार्क के बिजरानी व गर्जिया जोन को 106 दिन बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। रविवार सुबह पर्यटकों को लेकर जंगल सफारी के लिए जिप्सी आई। जिनका पार्क प्रशासन ने जोरदार स्वागत किया तथा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने हरी झंडी दिखाते हुए पर्यटकों की जिप्सी को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। वहीं, आमडंडा गेट को पार्क प्रशासन की ओर से फूल मालाओं से सजाया गया है।

इस मौके पर जिप्सी में सवार पर्यटकों का तिलक करते हुए उनका मुंह मीठा कराया गया। तीन माह बाद कॉर्बेट पार्क के खुलने पर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here