रुपये दोगुने करने का लालच देकर जूनियर इंजीनियर से ठगे 17 लाख

0
562

हल्द्वानी (महानाद) : साइबर ठगों ने रुपये दोगुने करने का लालच देकर एक जूनियर इंजीनियर से 17 लाख रुपये ठग लिये। जूनियर इंजीनियर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुसुम विहार, देहरादून निवासी जल संस्थान में जूनियर इंजीनियर अमित आर्या पुत्र नंदकिशोर ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हल्दवानी की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह एक संस्था में काम करते हैं तथा उनकी संस्था निवेशकों से पैसा लेकर विभिन्न संस्थानों में लगाती है तथा अल्प समय में ही निवेशकों की आय दोगुनी कर वापस करवा देती है। अमित ने बताया कि वह कॉल करने वाले की बातों में आ गया और उक्त कथित संस्था में निवेश करने को तैयार हो गया।

अमित आर्या ने बताया कि समय-समय पर उससे रुपयों की मांग की गयी और वह पैसों की मांग के अनुसार अपने खाते से कॉलर द्वारा बताये गये खातों में रुपये ट्रान्सफर करता गया। उसने बताया कि उसे कॉल करने वाला आदमी कभी अपने को अहमद कहता था तो कोई अपने को जुल्फी कहता रहता था। उक्त नम्बरों से लगातार पैसों की मांग की जा रही थी तथा उसे ऐसा सम्मोहित कर दिया गया था कि वह रुपये देता ही गया। लगभग एक वर्ष बीत जाने पर ये लोग यह कहते थे कि आपके पेमेन्ट पर कभी जीएसटी भरना है, कभी इन्कम टैक्स भरना है ताकि आपका पैसा दोगुना कर वापस किया जा सके, यह कहकर वह रूपये लेते रहते थे। इस प्रकार उसने लगभग 1 साल में इन लोगों को कुल सत्रह लाख रुपये इन लोगों को दे दिये।

अमित ने बताया कि जब उसने इन लोगों से अपने रुपये वापिस करने हेतु कहा तो ये लोग उससे और पैसों की मांग करने लगे। जिस पर उसे अहसास हुआ कि उक्त लोगों ने उसे धोखा देकर पैसा ट्रान्सफर कराया है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई प्रकाश पोखरियाल के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here