कार्यकर्ता पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में एबीवीपी ने फूंका पुतला

0
98

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : त्रिपुरा के कैलाशहर में 29 अक्टूबर को एबीवीपी के सदस्यता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों ने जानलेवा हमले करेन के विरोध में एबीवीपी ने पूरे देश में विरोध  कर हमले में शामिल सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर गिरफ्तारी की मांग की है। कैलाशहर के आरकेआई स्कूल त्रिपुरा में सदस्यता अभियान के दौरान एबीवीपी के कैलाशहर नगरमंत्री शिवाजी सैन गुप्ता पर अराजक तत्वों ने चाकू घोंपकर जानलेवा हमला किया।

रविवार को एबीवीपी काशीपुर द्वारा एमपी चौराहे पर जिहादी मानसिकता के तत्वों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका तथा पुलिस प्रशासन से कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

पुतला फूंकने वालों में करन भरद्वाज, नवनीत चौहान, सजल मेहरोत्रा, जतिन प्रजापति, निशांत बेलवाल, सुखवीर सिंह, अंशु पाल, वंश रस्तौगी, शुभम प्रजापति, गौरव, अनुराग सिंह, सौरभ कुमार, सुशील राय, शोभित आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here