काशीपुर : 1.5 करोड़ की स्मैक के साथ शाकिब गिरफ्तार

0
273

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 305 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।

आपको बता दें कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसने को लेकर एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना आईटीआई पुलिस ने थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक स्मैक तस्कर को 305 ग्राम स्मैक के गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए अपने कार्यालय में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना आईटीआई ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर लोहिया पुल पर शाकिब पुत्र मौहम्मद नईम निवासी थाना गंज, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश को बाइक संख्या यूपी 22 एएल 8217 के साथ 305 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शाकिब काशीपुर क्षेत्र से पूर्व में अवैध स्मैक व नशे के कारोबार में जेल जा चुका है और उसका उन नशा माफियाओं से गहरा संपर्क है जिन पर जनपद में गैंगेस्टर एक्ट के तहत के अभियोग भी पंजीकृत हैं। शाकिब स्मैक को काशीपुर व जसपुर क्षेत्र में बेचने आया था। लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण पकड़ा गया।

पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी द्वारा 1000 रुपये तथा डीआईजी नीलेश आनंद भरणे द्वारा 2500 रुपए नगद इनाम की घोषणा की गई है।

पुलिस टीम में एएसपी/सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई राकेश कठैत, कांस्टेबल कमल पाल, ध्यान सिंह, बलवंत सिंह, उमेश तोमक्याल, कमल नाथ, अनिल सती शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here