विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ उधम सिंह नगर ने एक 12वीं पास व्यक्ति को डेंटल क्लीनिक चलाते हुए पकड़े जाने पर क्लीनिक को सील कर दिया।
उक्त जानकारी देते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत के क्रम में सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने आज जसपुर खुर्द स्थित सानिब डेन्टल क्लीनिक पर छापा मारा तो वहां क्लीनिक का संचालक दानिश निवासी सहरिया, नफरत, टांडा, स्वार जिला रामपुर, उ.प्र. मौजूद था। वह केवल 12वीं पासहै। उसके पास क्लीनिक से संबंधित कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था।
जांच के दौरान क्लीनिक में डेंटल चेयर, कई डेंचर, एलोपैथिक दवाईयां, एनेस्थिसीया, दांत निकालने का सामान आदि पाये गये। दानिश के पास डेंटल से संबंधित कोई डिग्री एवं प्रपत्र नही पाये गये, जिस पर सीएमओ द्वारा उक्त क्लीनिक को सील कर दिया गया।
छापामार टीम में सीएमओ उधम सिंह नगर डॉ. मनोज कुमार शर्मा, सीएमएस एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय डॉ. खेमपाल, डॉ. अमरजीत साहनी, नायब तहसीलदार भुवन चंद्र आर्या, राजस्व निरीक्षक फूल सिंह, कां. गिरीश चंद्र विद्यार्थी शामिल थे।