काशीपुर : 3 वारंटी चल रहे थे फरार, कोर्ट के आदेश पर हुए गिरफ्तार

0
1123

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

बता दें कि डीआईजी कुमाऊँ परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे तथा एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन एनबीडब्लू व वांछित की गिरफ्तारी के तहत हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में वारंटी 1. सनजोत सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी कुंडेश्वरी, काशीपुर को धारा 138 एनआई एक्ट 2. सुखपाल सिंह पुत्र लेखराज सिंह निवासी ग्राम ब्रह्मनगर को फौजदारी वाद संख्या 474/19 धारा 135 वि तथा 3. वीर सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी ग्राम जुड़का, कुंडेश्वरी, काशीपुर को धारा 135 वि अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के बाद कोर्ट में पेशी की गई।

पुलिस टीम में कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार, दीवान गिरी तथा किशोर सिंह शामिल थे।