काशीपुर : सवारी बनकर एआरटीओ ने पकड़ीं टैक्सी में चल रहीं 2 प्राइवेट कारें

0
6735
एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र चंद्र

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एआरटीओ ने आज सवारी बनकर टैक्सी में चल रहीं 2 प्राइवेट कारों को पकड़कर सीज कर दिया तथा 25000 रुपये का जुर्माना भी डाला।

एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र चंद्र

आपको बता दें कि काफी समय से संभागीय परिवहन अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि बिना टैक्सी परमिट के कई प्राइवेट वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं और सरकार को राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र चंद्र ने अपनी टीम के चालक गिरीश सती, प्रवर्तन सहायक निरीक्षक मुखतार अली तथा आरक्षी सोनू के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया।

एआरटीओ ने स्वयं को सवारी दर्शाते हुए मुरादाबाद रोड से एक कार को टैक्सी के रूप में हायर किया। जैसे ही वह गाड़ी लेकर आगे चला परिवहन टीम ने उसे दबोच लिया और बिना परमिट के प्राइवेट कािर को टैक्सी के रूप में प्रयोग करने पर एआरटीओ जितेंद्र चंद्र ने वाहन को सीज कर 25,000 रुपये का जुर्माना डाल दिया।

वहीं उन्होंने इसी प्रकार एक दूसरी प्राइवेट कार को भी टैक्सी के रूप में इस्तेमाल करने पर वाहन को सीज कर 25,000 रुपये का का जुर्माना डाला। वहीं एआरटीओ की इस कार्रवाई से अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वे अपनी-अपनी गाड़िया लेकर फरार हो गये।

एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र चंद्र ने प्राइवेट गाड़ियों को टैक्सी में यूज करने वाले वाहन स्वामियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि प्राइवेट वाहन टैक्सी में प्रयोग किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और दस्तावेज निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here