काशीपुर ब्रेकिंग : रम्पुरा में नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

1
1741

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर ग्राम सीतारामपुर, रम्पुरा में नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने वहां से दो लोगों को भारी मात्रा में नकली दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने दिनांक 29.1.2024 पुलिस को सूचना दी कि काशीपुर क्षेत्र में सीतारामपुर, ग्राम रम्पुरा काशीपुर में मनीष रस्तोगी के मकान में किराये पर रह रहे लोगों द्वारा नकली दवाईयां दूसरे राज्यों को भेजे जाने की शिकायत प्राप्त हो रही हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी एसआई विनोद जोशी, एसआई सन्तोष कुमार देवरानी, कंचन पडलिया, देवेन्द्र सामन्त, विपुल जोशी कां. मुकेश कुमार, गजेन्द्र गिरी, किशोर फर्त्याल, प्रेम कनवाल व एसओजी कां. कैलाश तोमक्याल, हे.कां. विनय कुमार, दीपक कठायत, प्रदीप कुमार, कुलदीप सिह व प्रवीण गोस्वामी को लेकर रम्पुरा क्षेत्र में बिजली हाईडिल के बगल से गुजरने वाली गली, सीतारामपुर में मनीष रस्तोगी के मकान में पहुंचे तो देखा कि घर के बाहर एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी खड़ी है और उसकी पिछली सीट में दो खाकी रंग के डिब्बे रखे हुये हैं। मकान के अन्दर से किसी मशीन के चलने की आवाजें आ रही थीं।

पुलिसकमियों ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया और घर के गेट को खोलकर घर के अन्दर घुसे तो तो वहां दो व्यक्ति मौजूद थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अरुण कुमार (28 वर्ष) पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम शामली, रेल पार, गली नम्बर 4, थाना आदर्श मण्डी, जिला शामली हाल निवासी एल 52, शिवालिक नगर, हरिद्वार व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रविकान्त (35 वर्ष) पुत्र ओमपाल निवासी मूल गली नं. 10, शिवपुरम कालोनी, थाना गंगनहर, रुड़की, हरिद्वार बताया।

मकान के अन्दर एक बडा हॉल है, जिसमें पार्टिशन करके 2 केबिन बनाये गये हैं और एक केबिन में दवाईया पैकिंग की जा रही है और दूसरे केबिन में एक मशीन रखी थी। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह स्ट्रिप मशीन है। जब ड0ग इंस्पेक्टर ने उनसे भिन्न-भिन्न कम्पनियों की ब्रान्डेड दवाईयो के वैध निर्माण सम्बन्धी लाईसेंस तलब किये तो वे नहीं दिखा सके।

सख्ती से पूछताछ करने पर रविकान्त ने बताया कि यह मकान उसने मनीष रस्तोगी पुत्र रामचन्द्र रस्तोगी, निवासी काशीपुर से 15000 रुपये प्रतिमाह किराये पर लिया है। इस फर्म में 4 पार्टनर रविकांत व खुद, अरुण कुमार, अरुण उर्फ राजेन्द्र चौधरी पुत्र योगेन्द्र चौधरी निवासी शिवपुरम गली नं. 05, रुड़की तथा चौथा साथी दीपक चौधरी पुत्र योगेन्द्र चौधरी है।

रविकांत ने बताया कि अरुण उर्फ राजेन्द्र हमें भिन्न-भिन्न कम्पनियों के रेपर व अर्द्ध निर्मित औषधियां, टेबलेट, कैप्सूल आदि माल को रोडवेज की बस के माध्यम से भेजता है और दीपक चौधरी स्ट्रिप पैकिंग मशीन का ऑपरेटर है जो मशीन की सहायता से विभिन्न कम्पनियों के रैपरों में उक्त नकली दवाईयों को पैक करता है तथा वह और अरुण नकली पैक दवाईयों को कार्टनों में पैक करने व अरुण उर्फ राजेन्द्र के बताये अनुसार रोडवेज की बसों व कोरियर के माध्यम से डिमाण्ड के अनुसार राज्य तथा राज्य से बाहर भेजते हैं। अरुण ने बताया कि उसके द्वारा ट्रैकान कोरियर, निकट छतरी चौराहा, काशीपुर के माध्यम से दो-तीन बार माल को तेलंगाना व हैदराबाद भेजा गया था तथा माल को लाने व ले जाने हेतु अरुण उर्फ राजेन्द्र के द्वारा एक सेकेण्ड हेण्ड क्रेटा गाड़ी खरीद कर दी गयी है और रविकान्त द्वारा अपनी सैलरी पन्द्रह हजार रुपये व अरुण को बीस हजार रुपये सैलरी मिलती है।

मौके पर Augmentim 625 DUO (Amoxycillim and potassium calvulamate tablets IP) Batch number MC 148 manufacture date june 2023 Expiry date Nov 2024 के कुल 70-70 बाक्स पाये गये। जिनको खोलकर चैक करने पर प्रत्येक बाक्स में 10-10 स्ट्रिप रखी हुयी पायी गयी और प्रत्येक स्ट्रिप्स में 10-10 टेबलेट है और इस प्रकार खाकी रंग के कार्टनों में 7000-7000 कुल 14000 टैबलेटे पायी गयी और प्रत्येक बाक्स के बाहर एमआरपी 204.85 रुप्ये प्रति 10 टेबलेट अकित है। प्रत्येक बाक्स मे निर्माता फर्म Medreich limited Banglaru and marketed by Glaxosmithkline Pharmacuticals limited का नाम अकित है। उक्त दोनो कार्टनो के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि उक्त दोनो कार्टनो को आज हमे रोडवेज के माध्यम से लखनऊ भेजना था। मौके पर मौजूद पुलिस बल के सहयोग से कमरे की तलाशी लेने पर पाया गया कि Telma AM Tablets के प्रिन्टेड कार्टन पाये गये जिनमे निर्माता फर्म का नाम Glenmark Pharmacitucals limited baddi Himanchal pradesh अकित पाया गया, Itraconazole Capsules BP Batch number KIC2322A manufacturing date 5/2023 Expiry date 4/2025 के कुल 208 कैप्सूल (IT MAC 200) पाये गये जिन पर निर्माता फर्म का नाम Macleods Pharmacuticals limited Sikkim का नाम अकित होना पाया गया। Telma AM, Telma H के प्रिन्टेड कार्टन पाये गये जिनकी गिनती करने पर Telma AM कुल 430 प्रिन्टेड कार्टन तथा Telma H के कुल 220 प्रिन्टेड कार्टन पाये गये, साथ ही इनकी प्रिन्टेड एल्यूमीनियम फोईल पायी गयी। मौके पर एरेस्टो कम्पनी के हालमार्क विभिन्न स्टिीरियो व पैकिग में प्रयुक्त स्ट्रिप पैकिंग मशीन व इसके चेन्ज पार्ट तथा Augmentim 625 DUO के Loose tablets के एक कटटा व दो प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रम पाये गये जिनका वजन करने हेतु स्थानीय स्तर से वेट मशीन मगायी गयी और मशीन से पेट करने पर क्रमश कटटे का वजन 28 किलोग्राम व नीले रंग के ड्रमों का वनज क्रमश 27 व 23 किलोग्राम मय माल के पाया गया।

जिसके बाद दोनों व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार कर चार लोगों अरुण कमार, रविकांत, अरुण उर्फ राजेन्द्र चौधरी, दीपक चौधरी के खिलाफ धारा 274, 275, 276, 34, 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई भूपाल राम पौड़ी के हवाले की है। अरुण उर्फ राजेन्द्र चौधरी व दीपक चौधरी की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here