काशीपुर : दस माह से नहीं मिला वेतन, कैसे चलायें घर

0
493

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम में संविदा पर कार्यरत संविदा कर्मियों ने निगम पर दस माह से वेतन न दिये का आरोप लगाते हुए निगम प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर जल्द से जल्द वेतन दिये जाने मांग की।

उत्तरांचल स्वच्छकर कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने आज निगम प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम द्वारा मंजू, अंजू, मदन व विजेन्द्र लगातार निगम को सेवा देते आ रहे हैं। लेकिन नगर निगम द्वारा उन्हें बीते दस माह से वेतन नहीं दिया गया है जिस कारण उनका परिवार भूखे मरने स्थिति में आ गया है। उन्होंने निगम से जल्द से जल्द उनका वेतन दिये जाने की मांग की है।

इस दौरान शाखाध्यक्ष विनय चौधरी, महामंत्री रामकुमार, राजेश हीरो, राजन, गणेश पारछे आदि मौजूद रहे।