काशीपुर (महानाद) : जालंधर से मिलने आये एक पति-पत्नी एक बच्चे को जबरदस्ती उठाकर ले गये। कोर्ट के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मुंशीराम चौराहा, मौ. कानूनगोयान निवासी नीता पत्नी सुभाष पूर्व पत्नी स्व. राजीव पुत्र तिलकराज ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विगत 14.12.2018 को उसका विवाह ईएम 136, रस्ता मौ., जालंधर, पंजाब निवासी राजीव पुत्र तिलकराज के साथ हुआ था। जिससे उसने 4.12.2020 को उसके एक पुत्र हियांश को जन्म दिया। 19.01.2021 को उसके पति राजीव की घर पर ही मृत्यु हो गयी। पति की मृत्यु के कुछ समय बाद वह अपने बच्चे को लेकर अपने मायके रामनगर आ गई।
नीता ने बताया कि उसके मायके व ससुरालवालों ने उसके व उसके नाबालिग पुत्र हियांश के भविष्य को देखते हुए काशीपुर निवासी सुभाष पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता से दिनांक 01.02.2023 को करा दिया। नीता ने बताया कि उसके पहले पति राजीव के भाई सोनू व उसकी पत्नी कशिश उसके बेटे हियांश से मिलने आते रहते थे। दिनांक 03.09.2023 को सोनू व कशिश उसके पुत्र हियांश से मिलेन आये और रात्रि के लगभग 9 बजे यह कहते हुए उसे साथ ले जाने लगे कि कुछ दिन बाद हियांश को यहीं पर छोड़ देंगे। जिस पर उसने यह कहते हुए मना किया कि अभी इसका इलाज चल रहा है, बाद में भेज दूंगी।
नीता ने बताया कि इस बात पर सोनू व कशिश उसे गन्दी गन्दी गालिया देते हुए उसके पुत्र हियांश को छीनकर ले गये। जब उसने और उसके पति ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो इन लोगों ने उसे मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी, और कहा कि यदि बच्चा लेने की कोशिश की तो तेरी लाश का भी पता नहीं चलेगा।
नीत ने कहा कि वह कई बार सोनू व उनकी पत्नी काशिश से उसके पुत्र को वापस करने को कह चुकी है लेकिन वे उसे लौटा नहीं रहे हैं। उसने कोर्ट को बताया कि उसने दिनांक 03.09.2023 उक्त घटना की तहरीर थाना काशीपुर में दी लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की।
नीता के प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। जिसके बाद काशीपुर पुलिस ने नीता की तहरीर व कोर्ट के आदेश पर सोनू व कशिश के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई प्रकाश सिंह बोरा के सुपुर्द की है।