काशीपुर : ऑनलाइन ट्यूटर बनाने का लालच देकर पति-पत्नी से ठगे 2 लाख 41 हजार 400 रुपये

0
771
सांकेतिक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ऑनलाइन ट्यूटर बनाने का लालच देकर साइबर ठगों ने एक पति-पत्नी से 2 लाख 41 हजार 400 रुपये ठग लिये। पतनी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्रकाश सिटी निवासी मोनिका गाखर ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक एडवरटाईज क्लिक की थी जिसके बाद उधर से एक ऑनलाइन ठग ने उनसे व्हाट्सअप पर चैट करी और उसे टेलीग्राम पर अमेजन इंडिया 93 ग्रुप जॉइन करवाया और उसे ट्यूटर नियुक्त किया गया और फिर एक लिंग भेजकर एकाउंट रजिस्टर करवा दिया। इस एकाउंट पर उनके कहे जाने पर उसके द्वारा कई बार रिचार्ज टास्क किया गया। पैसा उनके द्वारा बनाये गये फ्लिप कार्ट टॉप एकाउंट पर जमा हो रहे थे, जिसमें वर्तमान में भी 5 लाख 15 हजार रुपये शो हो रहे हैं। जब उसने दिनांक 9.12.2023 को अपनी जमा पूंजी को निकालने की कोशिश की तो वह पैसा नहीं निकला और उससे और पैसा जमा करने को कहा गया जिस पर उसे समझ आया कि उसके साथ ठगी हो रही है। उक्त सभी (2 लाख 41 हजार 400 रुपये) ट्रांजेक्शन उसके दो तथा उसके पति प्रवीण बाठला के एक खाते से हुए हैं।

मोनिका गाखर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध आईटी एक्ट की धारा 66 डी तथा आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले की जांच थानाध्यक्ष आईटीआई निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी स्वयं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here