काशीपुर : होटल आनन्द कैसल एवं होटल हेवन बने कोविड केयर सेंटर, सरकारी खर्च पर होगा कोरोना मरीजों का इलाज

0
153

काशीपुर/रुद्रपुर (महानाद) : मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया है कि जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में पुनः निरन्तर वृद्धि के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों हेतु रुद्रपुर स्थित होटल जिंजर एवं होटल केके तथा काशीपुर स्थित होटल आनन्द कैसल एवं होटल हेवन को “Dedicated Covid Care Centre” (DCCC) के रूप में संचालित किया जाएगा।

खुराना ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो कोविड-19 से संक्रमित हों, लक्षणरहित हों, जिनको कोविड-19 के “Mild Symptoms” हों एवं जिनके पास स्वयं होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध न हो, वो व्यक्ति स्वेच्छानुसार संचालित DCCC का लाभ उठा सकते है। उन्हांेने बताया कि उपरोक्त चयनित/अधिग्रहित स्थलों में संक्रमित व्यक्तियों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि DCCC का लाभ उठाने हेतु सम्बन्धित व्यक्ति अपने निकटतम राजकीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

उन्होने बताया कि लोग जिला मुख्यालय में संचालित कन्ट्रोल रूम में दूरभाष संख्या 05944-250250, 250719 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here