काशीपुर को दिल्ली की तरह चमकता देखना चाहते हैं लोग : मनोज कौशिक

0
990

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी (AAM admi party) के काशीपुर महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक (Manoj Kaushik) ने कहा कि काशीपुर के लोग अपने उत्तराखंड और काशीपुर क्षेत्र को दिल्ली की तरह चमकता हुआ देखना चाहते हैं, लिहाजा इस बार परिवर्तन के लिए तैयार बैठे हैं और कह रहे हैं कि बीस वर्षों से जो नेता हमें मूर्ख बनाकर हमारा वोट लेकर सत्ता सुख भोगते रहे हैं इस बार उन्हें बदलने जा रहे हैं।

कौशिक के मुताबिक, लोगों का दर्द हैं कि भला जो विधायक अपने क्षेत्र की जनता को न पहचानता हो और जिसे यह भी न पता हो कि उसकी विधानसभा में कौन सा गांव है और कौन सा नहीं, वह क्षेत्र का क्या विकास करेगा? लिहाजा इस बार आम आदमी पार्टी को भी आजमा लिया जाए। लोगों में पार्टी के प्रति रुझान को देखकर महानगर अध्यक्ष खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतदाताओं का मानना है कि जिन नेताओं ने उन्हें दर्द दिया है, उन्हें और उनकी पार्टी को चुनाव में सबक सिखाया जाए और उत्तराखंड नव निर्माण का सपना लेकर दिल्ली से देवभूमि में आई आम आदमी पार्टी को काम की राजनीति के चलते कामयाब बनाने से ही काशीपुर और उत्तराखंड की तस्वीर बदलेगी।

कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जैसा दिल्ली में किया है अब उससे भी बेहतर उत्तराखंड में किया जाएगा। काम न किया तो अगली बार वोट मांगने नहीं आएंगे। लिहाजा जनता अब किसी के बहकावे में ना आए और फूल का बटन दबाते दबाते अब और फूल न बने। जहाँ तक कांग्रेस का सवाल है उसे चुनाव हारने की आदत पड़ गई है और जनता उसे वोट देती भी है तो वह सरकार भाजपा की बनवा देती है। लिहाजा इस बार मतदाता भाजपा और कांग्रेस दोनों से सावधान रहें तथा आने वाली 14 फरवरी को आप प्रत्याशी दीपक बाली को वोट देने के लिए झाड़ू के सामने वाला बटन दबाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here