आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोरोना महामारी में बढ़ते खतरे को देखते हुए खालसा फाउंडेशन ने शहर को सेनेटाइज करने बीड़ा उठाया है।
बता दें कि कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर के बीच एक बार फिर खालसा फाउंडेशन सेवा भावना के साथ जी जान लगाकर मानवता का फर्ज निभा रही है। इसके तहत फाउंडेशन द्वारा आज काशीपुर को सेनेटाइज करने का अभियान शुरू किया गया।
विदित हो कि खालसा फाउंडेशन पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह, बाबा वचन सिंह, बाबा सुरेन्द्र सिंह, गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर से निरन्तर सेवा कर रही है। कुछ समय पूर्व ही फाउंडेशन द्वारा धर्मिक स्थलों पर मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिये फॉगिंग की जा रही थी। वहीं खालसा फाउंडेशन ने पिछले साल में कोरोना काल में सेनेटाइजर, लंगर, ब्लड कैम्प, लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं के लिए हरा चारा आदि कर मानवता की भलाई की थी। इस बार खालसा फाउंडेशन एक बार फिर मानवता की सेवा व प्रशासन के सहयोग के लिये सामने आया और शहर को सेनेटाइज करने का अभियान शुरू किया।
आज, कोतवाली, एसपी ऑफिस, कटोराताल पुलिस चैकी, बांसफोड़ान पुलिस चैकी, माता मंदिर रोड, नई सब्जी मण्डी से अल्ली खां, किला बाजार आदि स्थानों को सेनेटाइज किया गया।