आप नेे काशीपुर में शुरु किया ‘हर घर हर दुकान सैनेटाइज अभियान’

0
50

काशीपुर (महानाद) : कोरोना महामारी से जंग लड़ रही काशीपुर क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाने के लिए आदमी पार्टी ने आज ‘हर घर हर दुकान सैनेटाइज अभियान’ की शुरुआत की। जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता नगर व ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर सेनेटाइजेशन का कार्य करेंगे।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने बताया कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर घरों व दुकानों कोसेनेटाइज कर जनता को कोरोना महामारी के दौरान राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं की आठ मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। जिनका नेतृत्व आमिर हुसैन करेंगे।

Advertisement

बाली ने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता की मांग पर यदि भविष्य में जरुरत पड़ी तो इन टीमों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। लोग निसंकोच फोन कर टीम को बुलाकर अपने घर व प्रतिष्ठानों को सेनेटाइज करा सकेंगे। बाली ने बताया कि उनके पास क्षेत्र के अनेक लोगों के आए दिन फोन आ रहे हैं कि सैनिटाइजेशन का काम भी तेजी से कराया जाए, क्योंकि लोग कोरोना महामारी से भयभीत हैं। अतःजन भावनाओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि उसके जुझारू वॉलिंटियर घर-घर जाकर मकानों व दुकानों को सेनेटाइज करने का कार्य करेेंगे ।

लोग उक्त आठ टीमों में से अपने क्षेत्र की टीम को फोन नंबर 8532018174 पर संपर्क करके सेनेटाइजेशन का कार्य करा सकते हैं। एक टीम में दो पहिया वाहन पर दो वॉलिंटियर सवार होंगे। ये टीमें लोगों को मास्क भी वितरित करेंगीं और कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी करेंगी।

बाली ने जनता से अपील की है कि वह कोरोना से डरे नहीं बल्कि उसका निडरता से मुकाबला करे। कोरोना का तो उपचार है मगर डर का कोई उपचार नहीं। अतः हमें अपने मन से डर निकाल देना चाहिए। क्योंकि अभी तक के तथ्य और हालात बता रहे हैं कि लोग कोरोना से कम बल्कि दहशत से ज्यादा मर रहे हैं। मौसम बदलने पर होने वाली छोटी-छोटी परेशानियों को भी लोग कोरोना मानकर भयभीत हो रहे हैं। हमें कोरी कल्पना पर आधारित इस भय से बचना है। क्योंकि कोई भी जंग डरकर नहीं बुलंद हौसलों से जीती जाती।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, अमन बाली, अमित सक्सेना, उर्वशी बाली, लकी माहेश्वरी, विनोद नेगी, अजयवीर सहित इस अभियान की टीम के वालंटियर मौहम्मद आसिफ, सरदार महेंद्र सिंह, ठाकुर मोहित चौहान, रोहित यादव, आसिफ सिद्दीकी, मौहम्मद आरिफ, सतीश कुमार, सर्वजीत सिंह, आकाश मोहन दीक्षित, गौरव सिंह नेगी, राजेंद्र सैनी, सौरभ सैनी, शाकिर खान, फुरकान मौहम्मद, गुरदित्ता सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here