जसपुर मंडी में बढ़ा कोरोना का खतरा, सैकड़ों लोग हुए एक ही स्थान पर जमा

0
107

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते पुलिस एवं प्रशासन इस वैश्विक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए रात दिन कोशिशों में लगा हुआ है। बावजूद इसके खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

एक और जहां कोरोना बीमारी को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जसपुर क्षेत्र के सीमा बॉर्डर पर नाकेबंदी कर बिना चैकिंग एवं परमिशन पास के जसपुर में प्रवेश नहीं होने दिया जा रहा। स्कूल कॉलेज बंद है। शहर एवं क्षेत्र भर में कोविड कर्फ्यू भी लगा है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन नहीं खोला जा रहा। बाजार बंद है। अस्पताल मरीजों से खचाखच भरे पड़े हैं। कोरोना से रोकथाम को वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। पुलिस मुस्तैदी से रात दिन क्षेत्र के लोगों को लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने, मास्क लगाने तथा भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दे रही है। वहीं एसडीएम कार्यालय के सामने सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा सब्जियां बेचीं और खरीदी जा रही हंै। मंडी परिसर में ना तो लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क लगाया जा रहा है और ना ही कोरोना से बचने के कोई उपाय किए जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का तो कोई सवाल ही नहीं उठता। लोग बेखौफ होकर अपना-अपना काम कर रहे हैं।

Advertisement

यहां बता दें कि पतरामपुर रोड स्थित नवीन मंडी स्थल जसपुर परिसर में एसडीएम कार्यालय तथा तहसील कार्यालय के साथ-साथ कोर्ट भी बना है। पूरा दिन यहां अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में विराजमान रहते हैं पर किसी को भी सब्जी मंडी में लगी भीड़ दिखाई नहीं देती। आज सोमवार को सुबह से ही एसडीएम कार्यालय के सामने सब्जी मंडी में सैकड़ों लोगों की भीड़ एक ही स्थान पर जमा रही। वहाँ किसी अधिकारी, कर्मचारी अथवा संबंधित विभाग के लोगों ने कोविड-19 से रोकथाम के लिए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी नहीं समझा।

पतरामपुर रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें सस्ते के चक्कर में मंडी आना पड़ रहा है। क्योंकि खर्चे बहुत हैं, परिवार को दो वक्त की रोटी भी खिलानी है। इसलिए कोविड-19 नियमों को भी ना चाहते हुए भी अनदेखा किया जा रहा है। वहीं संबंधित अधिकारियों की माने तो स्थिति नियंत्रण में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here