काशीपुर : लूट में असफल हुए बदमाश स्पेशल ब्रांच के दरोगा को पिस्टल दिखाकर बाइक लूट ले भागे

0
114

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दिनदहाड़े ज्वैलर्स को लूटने में नाकाम हुए बदमाश स्पेशल ब्रांच के दारोगा को पिस्टल दिखाकर बाइक लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घंटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

बता दें कि दो बदमाश जिनमें से एक ने बुरका पहन रखा था, एक ज्वैलर्स को लूटने की फिराक में थे लेकिन उसके हल्ला मचाने पर बदमाश वहां से भागने लगे। वहीं लोग बदमाशों को पकड़ने के लिए उनका पीछा करने लगे। वहीं सामने से आ रहे स्पेशल ब्रांच में तैनात दरोगा का उन्होंने दरोगा की कनपटी पर पिस्टल लगाकर उनकी बाइक छीन ली और मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। दरोगा की बाइक छिनने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here