काशीपुर : मानपुर निवासी इस परिवार ने किया मतदान न करने का एलान

0
327

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नई बस्ती मानपुर निवासी एक परिवार ने इस बार रविधानसभा चुनावों में वोट न देने का एलान किया है।

बता दें कि नई बस्ती मानपुर निवासी देवानंद ने बताया कि विगत 27 वर्षों से उन्हें भूस्वामित्व, खसरा, खतौनी ऑनलाइन तथा अन्य संवैधानिक मूल अधिकार नहीं मिले हैं। इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि वे और उनका पूरा परिवार 2022 विधानसभा चुनाव तथा उसके बाद होने वाले किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here