विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : प्यार के चक्कर में कई लोगों के सिर फूट गये। जिन्हें इलाज के लिए सरकारीअस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आपको बता दें कि आज खड़कपुर देवीपुरा के कुछ लोग एक युवक-युवती का प्रेम विवाह कराने चैती मंदिर गये थे। यह बात लड़की के घर वालों को पता लग गई और वे दर्जनों की तादाद में वहां पहुंच गये और लड़के के घरवालों पर टूट पड़े। उन्होंने लाठी-डंडों, हेलमेट आदि से उनकी जमकर पिटाई की जिससे कईयों के सिर फूट गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को गंभीर चोटें आई हैं।
लड़के के परिजनों ने बताया कि उनके लड़के का फसियापुरा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। 2 वर्ष पूर्व आपसी बातचीत के बाद मसले को सुलटा दिया गया था। लेकिन 2 साल बाद युवती उनके घर आ गई और उनके लड़के से ही शादी की जिद करने लगी। जिस पर वे उसकी शादी कराने चैती मंदिर आये थे लेकिन वहां 50 से ज्यादा की तादाद में लड़की के परिजन पहले से ही घात लगाये बैठे थे। उन लोगों ने उन पर हमला बोलकर राजीव, सरवेन्दर, विनोद, अनिल को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
फिलहाल पुलिस जानकारी जुटाकर हमलावरों की तलाश कर रही है।