काशीपुर : बंदरों वाले मंदिर के पास कुआं पाटकर कर रहे थे अवैध निर्माण, प्रशासन ने जारी किये सील करने के आदेश

0
1310

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मौ. खत्रियान में बंदरों वाले मंदिर के पास बन रही अवैध दुकान को सील करने के आदेश कर दिये हैं।

बता दें कि आरिफ हुसैन पुत्र आबिद हुसैन बंदरों वाले मंदिर के पास एक दुकान का निर्माण करवा रहा था। जिस संबंध में जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय, काशीपुर द्वारा उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके आरिफ द्वारा उक्त दुकान का निर्माण बदस्तूर जारी रखा गया था। जिस पर एसडीएम काशीपुर/संयुक्त सचिव जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय, काशीपुर ने उक्त निर्माण कार्य को सील करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

एसडीएम ने प्राधिकारण के अधिशासी अभियंता को तहसीलदार व पुलिस बल को साथ लेकर 16.01.2023 तक उक्त दुकान को सील करने के आदेश दिये हैं। उक्त आदेश को निर्माणाधीन दुकान पर चिपका दिया गया है।

वहीं आपको बता दें कि आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि उक्त दुकान बिल्कुल बंदरों वाले मंदिर के पास है। इस जगह पर पहले कुआं होता था जिसका लोग पूजन भी करते थे। फिर नगर निगम ने उक्त कुए वाली जगह की नीलामी कर दी थी।