विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज दिनांक 29 जनवरी 2024 को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमरजीत साहनी द्वारा नगर निगम कर्मियों के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए पटेल नगर, गांधी आश्रम मार्केट स्थित नाले की सफाई को लेकर नाला गैंग का निरीक्षण किया गया तथा चैती चौराहे पर कूड़ा गंदगी, प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले प्रतिष्ठान स्वामी तथा उपभोक्ताओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें पांच चालान करते हुए 6000 रुपये का जुर्माना करते हुए 1 किलो 640 ग्राम पॉलिथीन जब्त की गई।
वहीं, सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, तहसीलदार काशीपुर ने अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ अतिक्रमण हेतु मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड पर संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें प्रत्येक दुकानदार को अतिक्रमण न किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया तथा अतिक्रमण पाए जाने की स्थिति में अतिक्रमणकारियों के 4 चालान करते हुए 2000 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए।